उत्तराखंड

स्वास्थ्य सचिव ने किया कोरोनेशन-गांधी जिला अस्पताल व डेंगू कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, खामियों पर लगाई अधिकारियों को फटकार




उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए शासन भी सख्त दिखाई दे रहा है। सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने जिला अस्पताल कोरोनेशन का निरीक्षण करते हुए हालातों का जायजा लिया।

इस दौरान जिला अस्पताल कोरोनेशन की इमरजेंसी के हालातों को लेकर सचिव स्वास्थ्य ने नाराजगी व्यक्ति की। इसके साथ ही निरीक्षण पर पहुंचे सचिव स्वास्थ्य ने सेंट्रल पैथोलॉजी का निरीक्षण करना चाहा तो लैब का भी ताला बंद मिला जिससे बाद सचिव स्वास्थ्य का पारा और ज्यादा चढ़ गया। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि पैथोलॉजी लैब का बंद होना सही नहीं है, लिहाजा पैथोलॉजी लैब को भी व्यवस्थित तरीके से खोलने और बंद करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  मिसाल : ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट ने मिसाल की स्थापित

इसके अलावा सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने देहरादून के गांधी शताब्दी अस्पताल में सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार 100 बैड का डेंगू वार्ड और ब्लड बैंक की भी होगी स्थापना करने की घोषणा की। वहीं उन्होंने देहरादून डेंगू कंट्रोल रूम का 104 सेवा के साथ समन्वय होने की बात कही। जिसमें राज्य के सभी अस्पतालों में डेंगू मरीजों की स्थिति की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने डेंगू पीड़ितों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  सम्मान:उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया डा0 अनिता स्नातिका को सम्मानित

Most Popular

To Top