उत्तराखंड

बारिश पर भारी आस्था; उमड़ रहा आस्था का सैलाब, शिवमय हुआ नीलकंठ




प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। जगह-जगह बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। उधर मौसम की दुश्वारियों पर भोले के भक्तों की आस्था भारी पड़ रही है। हरिद्वार के साथ ही ऋषिकेश में नीलकंठ महादेव मंदिर में भी बारिश के बाद भी हर तरफ बम-बम भोले की गूंज और दूर-दूर तक कांवड़ियों का रेला उमड़ रहा है। पूरा शहर भगवामय नजर आ रहा है। शिवभक्त बारिश के बीच लगातार अपने गंतव्य की ओर से बढ़ रहे हैं। डाक कांवड़ शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में कांवड़िये नीलकंठ पहुंचे हैं।

बता दें कि सावन मास में शिव भक्ति को लेकर आस्था का सैलाब उमड़ गया है और पूरे शहर के साथ ही हाईवे भी शिवमय हो गया है। शहर में चौतरफा बम बम भोले के जयकारे गूज रहे हैं। आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा है कि शहर में चारों तरफ शिव भक्त की नजर आ रहे हैं। हालात यह है कि हर जगह कांवड़ियों रैला ही रैला नजर आ रहा है। प्रशासिनक अनुमान के मुताबिक शहर सेअब तक करीब एक करोड़ कावंडिया गुजर चुके है।

Most Popular

To Top