उत्तराखंड

यहां रील्स के चक्कर में खानी पड़ की हवालात की हवा, पढ़ें क्या है मामला

देहरादून। सोशल मीडिया में आजकल रील्स बनाने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। रील्स के चक्कर में युवा ये नहीं देख रहे हैं कि वह रील्स कहां पर बना रहे हैं। इसी क्रम में आज थाना पटेलनगर अंर्तगत आने वाले शिमला बाईपास रोड स्थित सेंड ज्यूड चौक पर एक युवक द्वारा सड़क के बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाया गया है, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया। वहीं, सोशल मीडिया पर रील्स वायरल होने के बाद कोतवाली नगर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि:एमएससी मेडिकल फिजिक्स कोर्स अब एसआरएचयू में उपलब्ध

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रचलन हो गया है कि लाइक और शेयर के लिए आपत्तिजनक और कानून विरोधी वीडियो बनाए जा रहे हैं। ऐसा ही आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला, जिसमें सेंट ज्यूड चौक पर सुबह चारपाई लगाकर युवक लेट गया और रील्स बनाने लगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर रील्स अपलोड करने के बाद जनता ने बहुत नेगेटिव कॉमेंट्स भी किए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया की टीम ने इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच की। उसके बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपी गौरव कश्यप निवासी सेवला कला और अब्दुल शमी निवासी तेल पर चौक मेहुवाला के खिलाफ धारा 283/341 एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया। टीम ने रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव: इधर प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कार्यकाल समाप्त,उधर जिला पंचायत का बढा कार्यकाल

 

Most Popular

To Top