उत्तराखंड

यहां गहरी खाई में गिरा डंपर, SDRF के जवानों ने किया घायल को रेस्क्यू




उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर के पास का है जहां एक डम्पर खाई में गिर गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची SDRF ने रेस्क्यू अभियान चलाकर गंभीर रूप से घायल वाहन चालक को पुलिस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि यह चालक डंपिंग जोन में मिट्टी डालने गया था जहां वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

सोमवार को यह घटना थाना नरेंद्र नगर के पास घटी। घटना की सूचना पुलिस ने एसडीआरएफ को दी, जहां पर उप निरीक्षक सचिन रावत के इस सत्र में टीम मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश, मुख्य आरक्षी किशोर कुमार, मुख्य आरक्षी अर्जुन सिंह, आरक्षी रविन्द्र सिंह, आरक्षी सुमित तोमर, आरक्षी नीरज खंडूडी, आरक्षी मनमोहन सिंह, फायरमैन सुमित, चालक राहुल कुमार 200 मीटर नीचे खाई में रोप के माध्यम से उतरकर उक्त डम्पर वाहन तक पहुंच बनायी गयी। वाहन में एक व्यक्ति (चालक) ही सवार था, जो घायल अवस्था में था। SDRF द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुये मुख्य मार्ग तक लाया गया। जिसके बाद एम्बुलेंस के द्वारा उचित उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति नरेंद्र नगर डंपिंग जोन में मिट्टी पलटने गया था और अचानक वाहन ज्यादा पीछे चले जाने के कारण खाई में जा गिरा। घायल वाहन चालक की पहचा मेहरबान सिंह रावत पुत्र अवतार सिंह, उम्र 40 वर्ष निवासी जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई।

बता दें कि प्रदेश में मानसून अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा और कांवड़ मेला, चारधाम यात्रा, हेमकुंड साहिब यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने में एसडीआरएफ अग्रणी भूमिका निभाती आ रही है। मानसून सीजन में राज्य की तीव्र प्रवाह और संकरी घाटियों से गुजरती जीवनदायिनी नदियों में कई पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं होती रहती है। ऐसे में SRDF तत्पर्ता के साथ अपनी घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें नया जीवन देने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:देर रात जिलों के DM बदले

Most Popular

To Top