दिल्ली के बुराड़ी मैदान में हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अगामी 13 अगस्त से श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति अभियान के तहत मथुरा से पद यात्रा निकालने की घोषणा की गई है। जो श्री कृष्ण जन्माष्टमी को संसद भवन पर पहुंचेगी। साथ ही देवभूमि मुक्ति को लेकर कानून बनाने की मांग सहित पांच प्रमुख मुद्दों पर बात की गई।
बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन सेव इंडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीत सिंह की अध्यक्षता में हुआ। ये कार्यक्रम में समान शिक्षा कानून, समान नागरिक संहिता, घुसपैठ नियंत्रण कानून, धर्मांतरण नियंत्रण कानून, देवस्थान मंदिर मुक्त करने की मांगों को लेकर किया गया। महापंचायत में मौजूद अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने देवभूमि मुक्ति को लेकर कानून बनाने की मांग की है और कहा है कि श्री कृष्ण जन्म भूमि की कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि पूर्व में भी 8 अगस्त 2021 को एक कार्यक्रम दिल्ली जंतर मंतर पर किया गया था। एक बार फिर ये मुद्दे ज्वलंत हो गए है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुदर्शन न्यूज़ टीवी के प्रधान संपादक सुरेश चौहान ने सभी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि घुसपैठियों को बाहर खदेड़ दें व समान नागरिक संहिता अवश्य बननी चाहिए।



