उत्तराखंड

समझौता:टिहरी मे वाटर भारत हाई परफॉर्मेंस अकादमी के लिए THDCL का ऐतिहासिक करार




देहरादून। टीएचडीसी ने इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उत्तराखंड के टिहरी में वाटर भारत हाई परफॉर्मेंस अकादमी के लिए ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। समझौते के अंतर्गत अकादमी कैनो स्प्रिंट, पैरा-कैनो और कैनो स्लैलम के विषयों में विश्व चैंपियनशिप, एशियाई स्तर की चैंपियनशिप और रैंकिंग चैंपियनशिप सहित अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों के लिए एथलीटों को प्रशिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आरके विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने इंडियन कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन (आईकेसीए), उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन (यूओए) और युवा कल्याण और खेल विभाग, उत्तराखंड सरकार के साथ एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। यह हस्ताक्षर समारोह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सम्मानित उपस्थिति में आयोजित किया गया, जो टिहरी, कोटेश्वर, उत्तराखंड में टीएचडीसीआईएल वाटर स्पोर्ट्स हाई परफॉर्मेंस अकादमी की स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें 👉  दिवस:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल मे धूमधाम से मनाया गया फिजियोथैरेपी डे

 

Most Popular

To Top