मुबंईः महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी है। इस सियासी संग्राम के बीच ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को समन जारी किया है। ये समन जमीन घोटाला के एक मामले में भेजा गया है। सांसद संजय राउत को मंगलवार सुबह 11 बजे पेश होने को कहा गया है। वहीं समन जारी होने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत भड़क उठे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। जमीन घोटाले के एक केस में प्रवर्तन निदेशालय ने राउत को 28 जून यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा है। ये समन पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में भेजा गया है। ईडी ने पात्रा चॉल लैंड स्कैम मामले में शिवसेना नेता की संपत्ति को पहले अटैच कर चुका है।
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया कि, ”मुझे पता चला कि ईडी ने मुझे तलब किया है। महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हैं। हम, बालासाहेब के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। यह मुझे रोकने की साजिश है। अगर आप मेरा सिर काट भी दें तो मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा। मुझे गिरफ्तार करो। जय हिन्द!