देहरादून एसएसपी एक्शन मोड में नजर आ रहे है। उन्होंने अनुशासन का पालन न करने और ड्यूटी समय पर ज्वाइन न करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश दिए है। बताया जा रहा है कि कांवड़ मेले में ड्यूटी के लिए भेजे गए 51 पुलिसकर्मी समय से वापस नहीं लौटे हैं। इस बात को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऋषिकेश, रायवाला तथा जनपद हरिद्वार में कांवड़ मेंले में तैनात पुलिसकर्मियों को 27-07-2022 की दोपहर: 01: 00 बजे तक अपनी वापसी अपनी नियुक्ति इकाई/थानों में करने हेतु निर्देशित किया गया था। लेकिन 51 कर्मियों ने समय पर ड्यूटी ज्वाईन नहीं की। ना ही उन्होंने कोई सूचना दी है। ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कड़ा रूख अपनाते हुए इसे अनुशासनहीनता माना है और उक्त पुलिस कर्मियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिये गये।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी दशा में अनुशासनहीनता तथा आदेशों की अवहेलना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा ऐसा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।



