देहरादून। भर्ती में धांधली को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार संघ के नौजवानों की ओर से पत्थरबाजी करने के मामले में पुलिस एक्शन के मूड में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुमार ने बताया कि पत्थरबाज किसी भी कीमत पर नहीं बख्से जाएंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। शहर भर में उनके पोस्टर भी चिपकाए जाएंगे।
संदिग्ध खाते भी फ्रीज
गौर हो कि 9 फरवरी को देहरादून के गांधी पार्क में युवा बेरोजगारों के धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ अराजक तत्वों के द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी की गई। साथ ही सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया, जिसके तहत पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने 10 पत्थरबाजों को भी चिन्हित कर दिया है। साथ ही उपद्रवियों को वित्तीय पोषण देने वाले एक संदिग्ध के खाते को भी फ्रीज किया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया की पत्थरबाजों का चिन्हीकरण की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जिनके द्वारा पत्थरबाजों का सहयोग कर रहे है, चाहे वित्तीय तरीके से हो या फिर सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन सभी लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।