उत्तराखंड

Kedarnath Dham में पति ने पत्नी की मांग में भरा सिंदूर, वीडियो वायरल

केदारनाथ धाम में रील, व्‍लॉग और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने का चलन जोर पकड़ रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही मशहूर यूट्यूबर विशाखा ने मंदिर के सामने घुटनों के बल बैठकर अपने बॉयफ्रेंड को अंगूठी पहनाकर और गले लग कर प्यार का इजहार किया था। मंदिर परिसर में इस तरीके की रील बनाने की लोग कड़े शब्दों में निंदा कर रहे हैं। तो वहीं अब एक ऐसा ही रील केदारनाथ मंदिर से सामने आया है। इसमें  केदारनाथ मंदिर परिसर में भोलेनाथ के सामने पति ने पत्नी की मांग में सिंदूर भरा। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।  वीडियो में पति अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर भरता है। पत्नी ने इसके बाद पति के पैर छुए। मंदिर परिसर में खड़े दंपति ने भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

कई बार खड़े हो चुके हैं विवाद

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा केदारनाथ धाम में अब तीर्थाटन की बजाए पर्यटन बढ़ रहा है। केदारनाथ धाम में अब बुजुर्गों की बजाय युवाओं की संख्या ज्यादा नजर आती है। कोविड-19 के बाद इन 3 सालों में केदारनाथ धाम से असंख्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और हर बार कोई न कोई नया विवाद भी खड़ा हुआ है। इन विवादों के चलते भले ही हिंदू भावनाएं आहत हुई हो लेकिन युवाओं में केदारनाथ धाम ट्रैकिंग, हेलीकॉप्टर यात्रा और धाम में पहुंचकर वीडियो बनाने का क्रेज बढ़ता ही गया।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

 

Most Popular

To Top