ऋषिकेश: उत्तराखंड की तीर्थ नगरी ऋषिकेश से बड़ी खबर आ रही है। यहां वेदांत घाट पर परिजनों के साथ पहुंची 5 वर्षीय मासूम बच्ची गंगा में डूब गई। इस घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय पुलिस ने बच्ची के डूबने की सूचना एसडीआरएफ को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली का एक परिवार गंगा स्थान के लिए ऋषिकेश के वेदांत घाट पहुंचा था। परिवार के साथ 5 साल की बच्ची भी थी। बच्ची का पैर फिसलने के कारण वह गंगा की तेज धारा में बह गई। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम का सर्च अभियान जारी है। बच्ची का अभी तक कुछ पता नहीं चला है।