ऋषिकेश। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को कैसे कार्यदाई संस्था पलीता लगा रही है, इसकी बयानगी इन दिनों बड़ेरना खुर्द में देखने को मिल रही है। दरअसल यहां ग्रामीणों के लिए पर्याप्त जलापूर्ति हो सके इसको लेकर उत्तराखंड पेयजल निगम जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव मे पानी के टेंक का निर्माण किया गया, जिसमें पानी भरते ही पूरा टेंक लीकेज हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि इससे साफ जाहिर होता है कि किस तरह से कार्यदाई संस्था ने टेंक निर्माण मे हिलाहावली की है।
ग्रामीणों ने कहा कि सरकार की तमाम जन हित योजनाओं में इस तरह की लापरवाही सवालिया निशान लगा रही है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द टेंक की मरम्मत कर उसे दुरस्त किया जाय ताकि ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति हो सके। बता दें कि विभागीय कार्यों में इस प्रकार की लापरवाही पूर्व में भी कई बार देखने को मिली हैं।