ऋषिकेश। कोतवाली ऋषिकेश अंतर्गत इन दिनों नशे के सौदागरों की आफत आन पड़ी है, दरअसल पुलिस की धरपकड़ कार्रवाई ने नशे के सामान को बेचने वालों पर शिकंजा कस दिया है।
मजेदार बात यह है कि अभी तक़,चरस,गांजा,अवैध शराब ही पकड़ मे आ रही थी। लेकिन जीवन देने वाले मेडिकल स्टोरों मे भी नशे की सप्लाई होने लगी है। इसका जीता जागता उदाहरण ऋषिकेश मे देखने को मिला है। यंहा पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को नशे की केप्सूलों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि
दिनांक 24 अगस्त 2022 को गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गा मंदिर आईडीपीएल के पास स्थित देव मेडिकल हेल्थ केयर का संचालक राहुल नशीले कैप्सूल बेचता है और अपने घर में रखता है उसके घर में बहुत मात्रा में नशीले कैप्सूल मिल सकते हैं।
ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना से अवगत कराते हुए कल ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती की मौजूदगी में देव मेडिकल हेल्थ केयर के संचालक राहुल के घर से कुल 12660 अवैध नशीले कैप्सूल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी की पहचान राहुल कुमार पुत्र नाथूराम निवासी मालवीय नगर गली नंबर 1 हरिद्वार रोड ऋषिकेश देहरादून के रूप मे हुई है।



