उत्तराखंड

पुरोला टौंस वन प्रभाग में हरे पेड़ काटने के मामले में DFO, SDO और तीन रेंजर सस्पेंड, इन पर भी गिरेगी गाज

पुरोला के टोंस वन प्रभाग में वन विकास निगम को जारी किए गए लॉट की आड़ में हरे पेड़ काटने के मामले में डीएफओ सहित 11 अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई के बाद अब चकराता के कनासर में काटे गए एक हजार से अधिक देवदार के पेड़ों के मामले में कार्रवाई होगी।

बता दें कि धामी सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत यह कार्रवाई की है। उत्तरकाशी में देवदार के इन पेड़ों का कटान टोंस वन प्रभाग में सांद्रा, देवता और कोटिगाड़ रेंज में किया गया है। यहां बड़ी संख्या में देवदार, स्प्रस, फर और कैल के विभिन्न व्यास वर्गों के हरे पेड़ों पर अप्रत्याशित ढंग से आरियां चलाई गईं। स्थानीय लोगों की ओर से मौके का एक वीडियो जारी किए जाने और मुख्यमंत्री को शिकायत किए जाने के बाद इस मामले में प्रमुख वन संरक्षक की ओर से जांच के आदेश जारी किए।
गढ़वाल चीफ के माध्यम से इस मामले की जांच वन संरक्षक यमुना वृत्त डॉ. विलन भार्गव की देखरेख में डीएफओ मसूरी वैभव कुमार और डीएफओ उत्तरकाशी डीपी बलूनी को सौंपी गई। दोनों अधिकारियों ने अपनी जो रिपोर्ट दी उसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जांच में यह बात भी सामने आई है कि जब कटान शुरू हुआ तो ठेकेदार के कर्मियों ने छपान वाले पेड़ छोड़ दिए और उनकी जगह दूसरे हरे और स्वस्थ पेड़ काट दिए। स्थानीय लोगों ने इस मामले का जो वीडियो वायरल किया है, उसमें साफ देखा जा सकता है, कितनी बुरी तरह से हरे पेड़ों का कत्लेआम किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि:एमएससी मेडिकल फिजिक्स कोर्स अब एसआरएचयू में उपलब्ध

एक हजार से अधिक पेड़ काटे गए
इधर, चकराता के कनासर रेंज में काटे गए पेड़ों के मामले में प्राथमिक तौर पर दोषी पाए गए एक रेंजर, वन दारोगा और वन आरक्षी को निलंबित किया गया है। लेकिन अभी बड़े स्तर पर कार्रवाई का इंतजार है। वन मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि वह इस मामले में किसी जांच का आदेश दें, इससे पहले उन्हें प्राथमिक जांच रिपोर्ट तो मिले। डीएफओ चकराता की ओर से अभी तक प्राथमिक जांच रिपोर्ट ही वन मुख्यालय को नहीं सौंपी गई है। जबकि यह मामला टोंस वन प्रभाग में काटे गए पेड़ों से कहीं अधिक बड़ा है। यहां अभी तक जो माल (देवदार के स्लीपर और अन्य फट्टे) बरामद हुआ है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां करीब एक हजार से अधिक पेड़ काटे गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शिविर:यंहा लगा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, रोगियों की हुई जांच

108 नहीं, इससे अधिक हो सकती है काटे गए पेड़ों की संख्या

टोंस वन प्रभाग में जांच टीम ने सांद्रा, देवता और कोटिगाड़ तीन रेंज में ही जांच की है। सूत्रों की मानें हिसाब से यह जांच नाकाफी है। जिस क्षेत्र में यह पेड़ काटे गए हैं, वह सड़क मार्ग से 12 से 15 किमी दूर है। वहां पेड़ कटान काटने का काम लंबे समय से किया जा रहा था। वन विभाग की टीम ने केवल तीन रेंज के कुछ ही क्षेत्रों में कांबिंग कर जांच पूरी कर ली। यदि इस पूरे क्षेत्र की गहनता से जांच की जाए तो काटे गए पेड़ों की संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चों को किया जागरूक

खुलेआम घूम रहे आरोपी ठेकेदार, कब होगी कार्रवाई

सरकार ने दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर तो कार्रवाई कर दी है, लेकिन इस मामले में लिप्त ठेकेदार अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। ऐसे में सबकी नजरें अब इस बात पर टिकीं हैं कि सरकार आरोपी ठेकेदारों और अन्य लोगाें पर क्या कार्रवाई करती है।

नींद में हैं पर्यावरणविद, अखर रही चुप्पी

राज्य और केंद्र सरकार की विकास की परियोजनाओं के लिए पेड़ काटे जाने के मामले में हो-हल्ला करने वाले पर्यावरणविद और सामाजिक कार्यकर्ताओं की इस मामले में चुप्पी सबको अखर रही है। उत्तरकाशी जिले का बड़ा क्षेत्र और देहरादून का चकराता क्षेत्र अपने संरक्षित प्रजाति के सैकड़ों वर्षों पुराने देवदार के वनों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस मामले में अभी तक केवल सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरणविद सुरेश भाई ने डीजी फॉरेस्ट और मुख्यमंत्री से शिकायत की है।

Most Popular

To Top