टिहरी। जनपद के देवप्रयाग ब्लॉक के छाम गांव के लोग इन दिनों गुलदार की दहशत से भयभीत हैं। शाम ढलते ही लोग घरों मे दुबकने को मजबूर हैं। दरअसल बीते वर्ष सावन के इस माह मे गुलदार ने छाम सहित आसपास के अन्य गाँवों मे आतंक मचा दिया था आधा दर्जन से अधिक मवेशियों के साथ गुलदार ने दो महिलाओं को अपना निवाला बना दिया था। जबकि अपने मायके आई एक विवाहिता को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया था। ग्रामीणों की लाख मिन्नतों और जागरूक ग्रामीणों के हो हल्ला के बाद वन विभाग सक्रिय हुआ और गांव मे शूटर तैनात कर दिया गया। जिसके बाद आतंकी गुलदार को मौत के घाट उतार दिया गया।
वर्तमान मे फिर गुलदार की सक्रियता बनने के बाद ग्रामीणों मे दहशत बन गई है। हैरत यह है कि गुलदार अब उजाले के समय भी ग्रामीणों को खेत खलियानो मे दिखने लगा है। बीते रोज गुलदार ने एक कुत्ते पर भी हमला कर दिया। जागरूक लोगो और ग्राम प्रधान सुशीला देवी ने इस पर गहरा चिंतन व्यक्त किया है और वन विभाग देवप्रयाग को इसके बाबत लिखित भी दिया है। उन्होंने मांग की है कि समय रहते गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ कर अन्यत्र छोड़ दिया जाय एवं विभागीय टीम की पेट्रोलिंग भी कराई जाय ताकि अप्रिय घटना होने से पूर्व खतरे को टाला जा सके। देखना यह है कि वन विभाग इस सम्बन्ध मे अपनी गंभीरता से क्या भूमिका अदा करता है। इस सम्बन्ध मे DFO टिहरी, नरेन्द्रनगर को भी अवगत करा दिया गया है।