देहरादून। पूरे देश मे होली को बड़ी उमंग और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। रंगों में डूबे देश वासियों ने जमकर होली त्योहार का लुफ़्त उठाया।
इसी कड़ी में आज हम आपको आज एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। जंहा प्रकृति की गोद मे शहर के कई लोगों ने होली का त्योहार बड़े आनन्दमय होकर मनाया, हम बात कर रहे हैं ऋषिकेश चीला मार्ग स्थित “द नीरज रिवर फारेस्ट रिसोर्ट जंगली बार” की होली के दिन सुबह से ही यंहा लोगों का आना शुरू हो गया था।
प्रकृति की गोद मे स्थापित यह रिसोर्ट वास्तव में लोगों का एक मुख्य आकर्षण का केंद्र बन चुका है। सुबह से ही होली के रंग,और तबले, ढोलक,पूरे वाद्य यंत्रों के साजो सामान के साथ लोग एक दूसरे पर रंग डालने के साथ थिरकते हुए नजर आए, वंही बच्चो से लेकर बुजुर्गों तक ने प्रकृति की गोद मे रंगों के त्योहार होली को खेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी और स्विमिंग पुल का भी जमकर आनन्द लिया।
अगर आप भी प्रकृति का आनंद लेना चाहते हैं तो इस स्थापित जगह पर आने से न चुकें। अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते हैं।