दिल्ली: देश में आज राज्यसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं।आज 16 सीटों के चुनाव हो रहे हैं, जिनमें राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र-कर्नाटक में 1-1 सीट पर लड़ाई कांटे की है। अंतिम समय तक निर्दलीय विधायकों और छोटे दलों के पत्ते नहीं खोलने से चुनाव काफी रोचक हो गया है। जबकी 57 में से 41 सीटों के नतीजे पहले ही आ गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायकों के खरीद-फरोख्त के डर से विभिन्न राजनीतिक दल अपने-अपने विधायकों को होटल और रिजॉर्ट में पिछले कई दिनों से रखे हुए थे। आज मतदान के दौरान किसी को झटका मिल रहा है तो कोई क्रोस वोटिंग कर रहा है। कर्नाटक जद (एस) के विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने का दावा किया। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस को वोट दिया है क्योंकि मुझे यह पसंद है।
वहीं राजस्थान राज्यसभा चुनाव में बीजेपी विधायक सिद्धि कुमारी को निर्दलीय सुभाष चंद्रा को वोट डालना था लेकिन गलती से घनश्याम तिवारी को उन्होंने अपना वोट दे दिया। वहीं बीजेपी के विधायक कैलाश मीणा ने वोटिंग के बाद अपने एजेंट को वोट दिखाया। तभी कांग्रेस के एजेंट गोविंद सिंह डोटासरा ने भी उनका वोट उन्हें दिख जाने का दावा किया। कैलाश मीणा का मत खारिज करने की मांग उठाई गई। अब सीसीटीवी और निर्वाचन आयोग की वीडियो रिकॉर्डिंग देखी जाएगी। जिसके बाद फैसला होगा।
मुंबई सेशंस कोर्ट के जरिए दिए गए फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कायम रखा है। नवाब मलिक को राज्यसभा के लिए मतदान की इजाजत नहीं मिली है। कोर्ट ने याचिका को नकार दिया है। वहीं कोर्ट ने अपनी याचिका को सुधारकर फिर से याचिका उचित बेंच के सामने रखने की इजाजत दी है, साथ ही याचिका में जमानत का मुद्दा हटाने को कहा। थोड़ी देर में नई याचिका पर फिर से सुनवाई होगी।
कर्नाटक में जद (एस) नेता व पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है, जीत के लिए भाजपा कांग्रेस से मदद मांग रही है। उन्होंने कहा, सीटी रवि भाजपा महासचिव हैं, तो वह कैसे कांग्रेस के दफ्तर में पहुंच गए? यह दिखाता है कि सीटी रवि भाजपा उम्मीदवार की जीत के लिए सिद्दारमैया से उनका सहयोग मांगने गए थे।