उत्तराखंड

उत्तराखंड में बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, कई जगह बाढ़ जैसे हालात, बही दुकाने, मार्ग अवरुद्ध,,




उत्तराखंड में  देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अलग अलग जगह से आपदा और तबाही की खबरें आ रही है।  मूसलाधार बारिश से  उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में  भारी नुकसान हुआ है।  कुमोला रोड में रात लगभग दो बजे दो ज्वैलरी की दुकानें सहित आठ दुकानें बह गई है। तो वहीं देहरादून सटे  विकासनगर के मसराड गांव में गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे गांव के पास बादल फट गया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  मसराड गांव के पास बादल फटने से तबाही मची है। लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि यहां एक गोदाम में रखा सरकारी राशन बर्बाद हो गया। आटा चक्की घराट बह गए और छानीयां भी बह गईं। वहीं बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग पर जगह-जगह मलबा आ गया है। गज्जी बैंड के पास सड़क पर पेड़ गिर गए हैं। जिससे मार्ग बंद हैं। सड़क बंद होने की सूचना पर फायर और वन कर्मी मौके पर पहुंचे हैं। फायर और वन कर्मियों ने पेड़ काटकर सड़क से हटा दिया है। फिलहाल मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई है।

वहीं, भट्टा गांव के पास पेड़ और मलबा सड़क पर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। पुरोला में भारी बारिश के कारण पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी बह गया। पीएनबी के शाखा प्रबंधक चंचल जोशी ने बताया की बुधवार शाम को ही एटीएम में 24 लाख रुपये डाले गए थे। दूसरी ओर गंगोत्री हाईवे भी भूस्खलन के कारण नेताला और पकोड़ा नाला में मलबा आने से बंद है। यमुनोत्री हाईवे खरादी क्षेत्र में खोलने के प्रयास शुरू किए गए, लेकिन स्थानीय लोगों के साथ सैकड़ों यात्रियों के वाहन जगह-जगह फंसे हुए हैं।

70 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top