उत्तराखंड

उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य विभाग ने 9 लाख से अधिक लोगों का निःशुल्क इलाज किया




उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य विभाग 9 लाख से अधिक लोगों का निःशुल्क इलाज कर चुका है। इसके अलावा स्कूलों में बच्चों को जूते, किताबें और बस्ते भी निःशुल्क दिए जा रहे हैं। चमोली जिले के पोखरी में हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग और शरदोत्सव मेले में आयोजित एक कार्यक्रम मे स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने यह बात कही। उन्होंने इस अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी को पांच करोड़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में डॉक्टर आवास निर्माण सहित अन्य मदों में दो करोड रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि जिले में जल्द ही 20 नए एमबीबीएस डॉक्टर भी तैनात किए जाएंगे।

Most Popular

To Top