देहरादूनः मनी लॉड्रिंग मामले में राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की पूछताछ को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। उत्तराखंड में भी कांग्रेसियों ने आज प्रदर्शन कर भारत सरकार का पुतला दहन किया है। उन्होंने कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा राहुल गांधी को जांच के नाम पर लगातार प्रताड़ितकिए जाने एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज तथा एआईसीसी मुख्यालय दिल्ली को सील किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज देश के भीतर अराजकता का माहौल है सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है भारत सरकार विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिये राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बयानों के बहाने परेशान किया जा रहा है जहॉं एक ओर दिल्ली में कांग्रेस जन शान्ति से सत्याग्रह कर रहे थे ।वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस द्वारा सरकार के इशारे पर मुख्यमंत्री, सांसदों और कई वरिष्ठ नेताओं से अभद्रता कर लाठी चार्ज की गई जोकि अनुचित है। परन्तु कांग्रेस के कार्यकर्ता क़तई भी डरने या दबने वाले नहीं है हम सरकार के इस अत्याचार के विरूद्ध अंहिसा के तरीक़े से खड़े रहेंगे ।
वहीं नगर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा सरकार के इसारे पर आज दिल्ली में जो कृत्य किया उसके विरोध में हमने सरकार का पुतला दहन किया और कल देहरादून में राजभवन का घेराव किया जायेगा । यह सरकार हिटलर की सरकार जैसी है । महानगर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा सरकार के इशारे पर आज दिल्ली में जो कृत्य किया उसके विरोध में हमने सरकार का पुतला दहन किया और कल देहरादून में राजभवन का घेराव किया जायेगा । यह सरकार हिटलर की सरकार जैसी है ।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद राकेश, मिया, पार्षद मनीष शर्मा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद राधा रमोला,पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, पार्षद शकुंतला शर्मा, चन्दन सिंह पंवार, शेर सिंह रावत, योगेश शर्मा, मदन कुमार शर्मा, सरोजनी थपलियाल, सावित्री देवी, सरोज देवराडी, जयपाल सिंह, विक्रम भण्डारी, जय सिंह राणा, मनीष जाटव, विक्रम भंडारी, राम कुमार भतालिये, रूकम पोखरियाल, गौरव यादव, इमरान सैफी, परमेश्वर राजभर, प्रकाश शर्मा, पुरंजय भारद्वाज, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा आदि मौजूद थे ।


