उत्तराखंड

महंगाई डायन:सब्जियों के दाम छू रहे आसमान,सीजनल सब्जी के भी दाम कम होने का नहीं ले रहे नाम,,,




देहरादून। इन दिनों सब्जियों के दाम ठेलियों से लेकर दुकानों में आग लगा रहे हैं। आलम यह है कि सीजनल सब्जी के दाम भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। गली मोहल्लों तक पहुंच रही ताजी हरी सब्जी में मानों जैसे आग लग गई हो। यह कहना अधिक नहीं होगा कि सब्जियों में बढ़ रही महंगाई डायन से इन दिनों आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  फरमान:राष्ट्रवादी सोच को दिया बढ़ावा,CM धामी ने दिया ये फरमान

लोग खासी उम्मीद में जी रहे थे कि कम से कम नवम्बर माह के इस सीजन में सीजन की सब्जी के दाम कुछ राहत देंगे। लेकिन बहरहाल ऐसी कोई उम्मीद नहीं जताई जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी:पर्यटन नगरी मे किसी की है ये दबंगई,जनता उत्तरी सड़क पर,दोषी कौन? पर्यटन या निजी ठेकेदार 

खास बात यह है कि बाजार में सजी दुकानों के मुकाबले गली मोहल्लों में आने वाली सब्जी के ठेलों में सब्जी वाले अधिक कीमत वसूल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:देर रात जिलों के DM बदले

सब्जी के बढ़ते दामों को लेकर कोई ठोस रणनीति न होने के चलते हाल बुरे होते नजर आ रहे हैं।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top