देहरादून। इन दिनों सब्जियों के दाम ठेलियों से लेकर दुकानों में आग लगा रहे हैं। आलम यह है कि सीजनल सब्जी के दाम भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। गली मोहल्लों तक पहुंच रही ताजी हरी सब्जी में मानों जैसे आग लग गई हो। यह कहना अधिक नहीं होगा कि सब्जियों में बढ़ रही महंगाई डायन से इन दिनों आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है।
लोग खासी उम्मीद में जी रहे थे कि कम से कम नवम्बर माह के इस सीजन में सीजन की सब्जी के दाम कुछ राहत देंगे। लेकिन बहरहाल ऐसी कोई उम्मीद नहीं जताई जा सकती है।
खास बात यह है कि बाजार में सजी दुकानों के मुकाबले गली मोहल्लों में आने वाली सब्जी के ठेलों में सब्जी वाले अधिक कीमत वसूल रहे हैं।
सब्जी के बढ़ते दामों को लेकर कोई ठोस रणनीति न होने के चलते हाल बुरे होते नजर आ रहे हैं।