ऋषिकेश। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने चन्द्रेश्वर नगर में हाई मास्ट लाईट का उद्वाटन किया। इस अवसर महापौर ने धोबी घाट क्षेत्र के पार्क के जीर्णोद्धार के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा भी की। नगर के विभिन्न वार्डो में हाई मास्ट लाईटों के जरिए रोशनी बिखेरने के क्रम में चल रहे अभियान के तहत चन्द्रेश्वर नगर का धोबी घाट क्षेत्र भी जगमग रोशनी से नहा गया। मौके पर मोजूद लोगों के यह नजारा देख चेहरे खिल उठे। इस मौके पर महापौर ने जहां इस मलिन बस्ती के भरपूर विकास करने की बात कही वहीं नशे के कारोबार के लिए अपनी पौराणिक पहचान खो देने की और अग्रसर क्षेत्रवासियों को चेताया कि युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि नशे की वजह से न सिर्फ अपराध को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि बेरोजगारी बढ़ने के कई कारणों में से यह भी एक कारण शामिल है। खासतौर से युवा पीढ़ी नशे की लत में आकर न सिर्फ आज, बल्कि अपना कल भी ख़राब कर रहे हैं, इसलिए हमें अपनी भी जिम्मेदारी को समझना होगा, एक नशा मुक्त समाज तभी संभव है जब सरकार के साथ हम भी अपनी सहभागिता निभाएं।उन्होंने कहा कि खेलकूद के स्थानों को विकसित कराकर बच्चों एवं नौजवान पीढी को नशे के दलदल में फंसने से बचाया जा सकता है। महापौर ने कहा कि गंदगी से अटे धोभीघाट के खाली भूंखड की चारदिवारी कराने के बाद पार्क के रूप में विकसित कराने की कवायद के बीच क्षेत्र में शौचालय और सुरक्षा के लिए सी सी टी वी लगवाये गये ।
- आगे भी चरणबद्ध तरीके से क्षेत्र का विकास निरंतर किया जाता रहेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से पौधारोपण की भी अपील की। इस अवसर पर पार्षद प्रियंका यादव, पार्षद मनीष मनवाल,पूर्व पार्षद तेज बहादुर यादव,सुजीत यादव, संजय राजभर,विनोद मिश्रा, दिवाकर मिश्रा,अरविंद,चंदू यादव, राजेश, जितेंद्र प्रजापति, पंकज,अमन पांडे,रितिक,राहुल चंदन मौर्य,मनोज खरवार,सत्येंद्र गुप्ता,सतीश राजभर, ननकू शर्मा, आशीष, पिंटू ठाकुर, सुग्रीम, दिनेश,वीरेंद्र चौबे, दशरथ चौहान, रामायण गोंड, परम कीर्ति, राम अवध आदि मोजूद रहे।