HRIDWAR: जनपद मे होमगार्ड महिला के पेट पर लात मारने का मामला महिला आयोग अध्यक्षकुसुम कंडवाल के पास पहुंच गया है। मामले का संज्ञान लेते हुए अध्यक्षा ने SSP से वार्ता कर त्वरित कार्रवाई करने को निर्देशित किया है।
दरअसल,मंगलवार को हरिद्वार के प्रेमनगर चौक के समीप तीन माह की गर्भवती होमगार्ड के पेट में लात मारने के मामले को संज्ञान लेते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने एसएसपी हरिद्वार से बात की और मामले की जानकारी ली है। एसएसपी ने बताया कि प्रेम चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने नो एंट्री में प्रवेश कर रहे एक ट्रक चालक को रोक लिया था। इस दौरान पीछे करते समय ट्रक कार से टकरा गया। जिस पर भड़क कर कार चालक ने होमगार्ड के पेट में लात मार दी। उक्त जानकारी के बाद आयोग की अध्यक्षा ने मामले में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। महिला आयोग की अध्यक्षा ने ऐसे मामले को बहुत ही शर्मनाक बताया ।
उन्होंने इस प्रकार की हरकत करने वाले आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । वंही कण्डवाल ने उक्त महिला होमगार्ड को उचित चिकित्सा सुविधा के विषय मे भी निर्देशित किया। वंही आरोपी कार चालक पर मुकदमा दर्ज कर मामले मे कार्रवाई शुरू हो गई है।



