उत्तराखंड

जागदा मेलाः दसऊ मंदिर में सतपाल महाराज ने लगाया भंडारा, जयकारों के साथ बिखरी लोकसंस्कृति की छटा

देहरादून। हनोल स्थित महासू मंदिर में जागडा (देवनायणी) राजकीय मेले के दूसरे दिन दसऊ स्थित चालदा महाराज में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पूजा अर्चना के बाद भंडारा आयोजित कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  श्रद्धांजलि:"पहलगाम हमले पर उत्तराखंड शोकाकुल, सीएम धामी ने जताया गहरा दुख"

 

सिद्धपीठ महासू देवता मंदिर हनोल में राजकीय जागरा मेला धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जयकारों और पारंपरिक नृत्य और लोकगीतों की धुन पर झूमते हजारों श्रद्धालुओं ने सोमवार को महासू देवता के दर्शन कर पुण्य कमाया। मेले में जौनसार बावर की लोक संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिली। हजारों श्रद्धालुओं ने हनोल मंदिर में रात्रि जागरण कर लोकनृत्य की प्रस्तुति से आराध्य देवता की स्तुति की। मंगलवार को देवता के शाही स्नान के उपरांत देव चिह्नों को गाजे-बाजे के साथ वापस गर्भगृह में स्थापित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नेपाल के महापौरों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा एसआरएचयू, जल प्रबंधन पर साझा अनुभव

The Latest

To Top