उत्तराखंड

हनुमान जयंती:मायाकुंड में गूंजा जय श्रीराम,सच्चिदानंद दास बने हनुमत पीठ के नए महंत

ऋषिकेश। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर मायाकुंड स्थित मनोकामना सिद्ध श्री हनुमत पीठ में एक भव्य एवं दिव्य आयोजन के तहत संत समाज की गरिमामयी उपस्थिति में सच्चिदानंद दास जी का विधिवत पट्टाभिषेक संपन्न हुआ। यह समारोह अध्यात्म, श्रद्धा और संस्कृति का अनुपम संगम रहा, जिसमें ऋषिकेश और हरिद्वार सहित उत्तराखंड के कोने-कोने से संतों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सहमति:मतावाला बाग प्रकरण पर एसएसपी ऑफिस में दोनों पक्षो में बनी सहमति

इस शुभ अवसर पर हनुमत पीठ के वर्तमान महंत परम पूज्य महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी रामेश्वर दास की अध्यक्षता में समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर रामदास, महामंडलेश्वर रविंद्र दास, महामंडलेश्वर हरिचरण दास,महंत निर्मल दास, महंत राजकुमार दास और महंत विष्णु दास सहित अनेक पूज्य संतों की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें 👉  साजिश:धार्मिक सौहार्द पर हमला! दरबार श्री गुरु राम राय को निशाना बनाने की साजिश

पट्टाभिषेक समारोह में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे, जिन्होंने हनुमान के दिव्य दर्शन कर पुण्य अर्जित किया और सच्चिदानंद दास के पट्टाभिषेक के साक्षी बने।

इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें ऋषिकेश, हरिद्वार एवं सम्पूर्ण उत्तराखंड से पधारे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में प्रतिभा सम्मान समारोह का किया उद्घाटन

यह आयोजन हनुमान भक्तों के लिए न केवल एक अध्यात्मिक पर्व था, बल्कि गुरु-परंपरा के प्रति श्रद्धा और नवाचार का प्रतीक भी बना।

The Latest

To Top