देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने युवाओं को सरकारी नौकरी करने का एक और मौका दिया है। जी हां उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी 24 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार हिंदी में 33, अंगेजी में 52, संस्कृत में 19, भूगोल में 19, अर्थशास्त्र में 42, राजनीतिशास्त्र में 24, समाजशास्त्र में 23, इतिहास में 24, शिक्षाशास्त्र में 4 और मनोविज्ञान में 2 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसके अलावा गृह विज्ञान में 15, सैन्य विज्ञान में 2, संगीत में 2, भूगर्भ विज्ञान में 6, भौतिक विज्ञान में 6, चित्रकला में 2, मानव विज्ञान में 1, रसायन में 34, वनस्पति विज्ञान में 21, जंतु विज्ञान में 4, वाणिज्य में 25, गणित में 29 और बीसीए में 3 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर 24 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
महत्वपूर्ण निर्देश
– असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन-2021
– विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 4 दिसंबर है।
– ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर है।


