नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने 10 वीं, आईटीआई, 12 वीं पास उम्मीदवारों के लिए मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेसन / नर्सिंग असिस्टेंट) पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब सभी इच्छुक उम्मीदवार 22 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 22 जून थी।
मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेसन / नर्सिंग असिस्टेंट) के 302 पदों पर भर्ती निकाली है।इन पदों पर उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, प्रैक्टिकल, ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 18000 से 56900 रुपये तक सैलरी जाएगी।
मल्टी स्किल्ड वर्कर मेसन के लिए- न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। जबकि मल्टी स्किल्ड वर्कर नर्सिंग असिस्टेंट के लिए – न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए। इन पदो पर आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से कमांडेंट, जीआरईएफ सेंटर, पुणे -411 015 के पक्ष में भुगतान करना होगा। एससी / एसटी उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी गई है।
ऐसे करना है आवेदन
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट haryanajobs.in पर जाएं।
– यहां “BRO Recruitment 2022 Multi Skilled Worker” लिंक पर क्लिक करें।
– आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा।




