उत्तराखंड

Kanwar Yatra: गंगा में डूब रहे कांवड़िए के लिए देवदूत बना SDRF का जवान, ऐसे बचाई जान, देखें

श्रावण मास का आरंभ होते ही धर्मनगरी Haridwar में कांवड़ मेला का विधिवित् आरंभ हो गया है। देशभर से लोग Haridwar जल लेने पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी Ganga Jal लेने के लिए शिव भक्त हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान गंगा में स्नान करते वक्त एक कांवड़िया बह गया। लेकिन डूबते कांवड़िया के लिए SDRF का जवान देवदूत बनकर सामने आया।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

दरअसल, बुधवार को एक कांवड़िया जल लेने के लिए Haridwar पहुंचा था। वह Ganga स्नान कर रहा था कि इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा। Haridwar के कांगड़ा ब्रिज के पास एक कांवड़िया गंगा जल लेने पहुंचा। इसी दौरान वह पानी में डूबने लगा। SDRF के जवान ने अपनी जान पर खेलकर इसे बचाया।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

Most Popular

To Top