उत्तराखंड

कावंड़ यात्रा: नीलकंठ महादेव मंदिर में उमड़ेगा शिवभक्तों का सैलाब, मेयर ने की ये तैयारी,,

ऋषिकेश- कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को नगर निगम के स्वर्ण जंयती सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने कांवड़ मार्ग पर लगने वाले शिविरों, पुलिस व्यवस्था, लाइट, पानी आदि की जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता कर रही निगम महापौर ने कहा कि मेले के दौरान तमाम विभागों को आपसी तालमेल के जरिए कमियों को दूर करने का प्रयास करना होगा।

उन्होंने बैठक में मौजूद पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से चिंहित स्थानों पर सिस्टम से बेरीकेट्स लगाने की बात कही। जल संस्थान के अधिकारियों को मेयर ने कहा कि पेयजल की व्यवस्था में कोई कमी नही रहनी चाहिए। जगह-जगह प्याऊ की समुचित व्यवस्था का होना भी बेहद जरूरी है ताकि शिवभक्तों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। निगम अधिकारियों को महापौर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सफाई व्यवस्था में कोई कोर कसर ना छोड़े। वह चौबीसों घंटे काम करने को तैयार हैं यही अपेक्षा स्वच्छता प्रहरियों से भी है। उन्होंने कहा कि आस्था का कांवड़ मेला जनसहयोग के चलते ही सम्पन्न होगा।

यह भी पढ़ें 👉  सम्मानित:ऋषिकेश में भाजपा का “भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान”, अनुसूचित वर्ग के लोग हुए सम्मानित

कांवड़ मेले में सभी लोगों को सहयोग करना होगा। असामाजिक तत्व कांवड़ मेले के दौरान गड़बड़ी न करें, इसके लिए सभी को पुलिस का सहयोग करने की जरूरत है। महापौर ने बताया ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव मंदिर तक बड़ी संख्या में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ता है। बीते दो वर्षों से कोविड-19 महामारी के कारण कांवड़ यात्रा बंद रही, इस वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद की जा रही है। कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत जो सरकार ने जो एडवाइजरी बनाई है, उसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  मंत्र:सफल उद्यमियों से रूबरू हुए छात्र, सीखे स्टार्टअप्स के असली मंत्र

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, उप जिला अधिकारी शैलेंद्र नेगी, सहायक नगर आयुक्त बद्री प्रसाद भट्ट, वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी, कोतवाल रवि सैनी, परिवहन विभाग से मोहित कोठारी ,संजय कुमार, वीरेंद्र सिंह राणा , पिंकी चंद्र, आशीष बिष्ट, दीपक दुर्रानी, छत्रपाल सिंह , प्रवीण सिंह , हरीश बंसल, रवि कुमार, ललित सिंह नेगी, विभूति जुयाल, विकास घिल्डियाल सहित तमाम विभागों के अधिकारी मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अर्थव्यवस्था:श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में वैश्विक अर्थव्यवस्था पर विशेष व्याख्यान
4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top