केदारनाथ धाम में रील, व्लॉग और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने का चलन जोर पकड़ रहा है। केदारनाथ मंदिर में वीडियो बनाने पर बहस छिड़ी हुई है। हाल ही में मशहूर यूट्यूबर विशाखा ने मंदिर के सामने घुटनों के बल बैठकर अपने बॉयफ्रेंड को अंगूठी पहनाकर और गले लग कर प्यार का इजहार किया था। जिसके बाद यूट्यूबर विशाखा के ब्वॉयफ्रेंड ने उसका प्रपोज़ल एक्सेप्ट किया और विशाखा को गले लगाया। इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोगों का कहना है कि प्यार का इजहार करना गलत नहीं है लेकिन धार्मिक स्थान पर वीडियो केवल फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए शूट करना गलत है।
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने दिया समर्थन
इस वीडियो के वायरल होने के बाद मंदिर परिसर की तरफ से कपल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है। इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कुछ पहले केदारनाथ मंदिर के सामने प्रेमी को प्रपोज करने वाली युवती का समर्थन किया है। रवीना ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है और उसे दुखद बताया है। अपने पोस्ट पर रवीना ने लिखा, ‘हमारे भगवान कब प्यार के या उनके भक्तों के खिलाफ हो गए जो इस पल को उनका आशीर्वाद लेकर पवित्र बनाना चाहते हैं। शायद वेस्टर्न तरीके और उनके कल्चर के हिसाब से प्रपोज़ करना अब सेफ है। फूल, मोमबत्ती और चॉकलेट. बहुत दुखद! ये एक्शन उनके खिलाफ लिया जा रहा है जो अपने रिश्ते के लिए सिर्फ आशीर्वाद लेने चाहते थे’