देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस की जहां हर ओर प्रशंसा होती है। वहीं खाकी को दागदार करता मामला देहरादून से आ रहा है। यहां जोगीवाला पुलिस चौकी पर महिला को थर्ड डिग्री टॉचर करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि चोरी के शक में पुलिसकर्मियों ने महिला को रातभर थाने में बंद कर पीटा है। बिजली का करंट लगाने के साथ गाली-गलौज की गई। महिला की हालात नाजुक बनी हुई है। वहीं मामले में एक्शन लेते हुए डीआईजी ने जोगीवाला चौकी इंचार्ज दीपक गैरोला को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मामला नेहरू कॉलोनी के अंतर्गत चौकी का है। बताया जा रहा है कि मोहकमपुर निवासी देवेंद्र ध्यानी ने 15 मई को जोगीवाला पुलिस चौकी में चोरी की शिकायत की थी। देवेंद्र ध्यानी सेवानिवृत्त विज्ञानी हैं और मंत्रा अपार्टमेंट में एक फ्लैट में रहते हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि वह दिल्ली गए हुए थे। 15 मई को देवेंद्र दून वापस पहुंचे तो पाया कि फ्लैट से सोने व चांदी के जेवरात और नकदी गायब मिली। मामले में पुलिस देवेंद्र ध्यानी के फ्लैट में झाड़ू-पोछा करने वाली नेहरू कालोनी क्षेत्र निवासी मंजू उर्फ श्रमी से पूछताछ करने के लिए रविवार को उनके घर पहुंची।
पीडि़त महिला ने बताया कि तीन महिला और एक पुरुष कांस्टेबल उनके घर पहुंचे थे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पहले तो उन्हें घर में बुरी तरह पीटा और सारा सामान बिखेर दिया। इसके बाद उसे चौकी ले जाया गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिला का थाने में इतना पीटा कि उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों से खून निकलने लगा, उनके ऊपर बर्फ डाली और करंट लगाया। उन्हें बेल्ट और जूतों से बुरी तरह पीटने के साथ ही गालियां दीं। इसके बाद गंभीर हालत में पुलिसकर्मी मंजू को उनके घर छोड़ गए। परिचित उन्हें कोरोनेशन अस्पताल ले गए और भर्ती कराया। जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई है। घटना की जानकारी सामने आने पर डीआईजी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। मामले में जांच की जा रही है।