उत्तराखंड

राष्ट्रभक्त:देशभक्ति के नारों से गुंजायमान हुआ किराडा गांव,जुड़ा घर-घर तिरंगा अभियान से,,

टिहरी। जहां पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। वंही देशभक्ति का प्रेम गाँव गांव मे भी देखने को मिल रहा है। कुछ ऐसा ही कर रहे हैं नरेंद्रनगर ब्लॉक के ग्राम सभा किराडा के लोग जो कि हर घर तिरंगा का अभियान चलाने को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धाम सजने को तैयार! केदारनाथ के लिए रवाना हुआ 18 सदस्यीय विशेष दल

दरसल, ग्राम सभा किराडा की ग्राम प्रधान विमला सजवाण इस पूरे अभियान की सूत्रधार बनी हुई हैं। सामाजिक सरोकारों को लेकर सजग प्रधान इन दिनों सभी सदस्यों के घर-घर जाकर देश भक्ति की व तिरंगा लगाने की अपील कर रही हैं। जिसमे उनका साथ सभी ग्राम वासी दे रहे हैं एवम सभी ने राष्ट्र भक्ति के प्रतीक तिरंगा ध्वज अपने अपने घरों में फहरा दिया है। ग्रामीण इलाकों में आंचलिक हवाओं के साथ ध्वज फहराना अपने आप में यह दर्शा रहा है कि किराडा गांव के लोग अपने देश की शान और बान के प्रतीक तिरंगा से कितना प्रेम करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में हरियाली और भूजल संरक्षण को लेकर MDDA सख्त, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और ग्रीन बिल्डिंग्स पर विशेष ज़ोर

अभियान के तहत आनंदी,उषा,रेखा,किरन, विमला, रीना,अनिता,सुदामा,गुड्डी,अर्चना, रजनी, दुग्गा, कौशिल्या,मनोहर लाल, मनोज, आदि शामिल हैं।

62 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top