देश

जानिए क्यों पत्नी ने बांधी थी पति को राखी, फिर शुरू हुआ रक्षाबंधन का त्योहार




रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहनों का पर्व है। इस दिन बहनें अपने भाई की दीर्घायु के लिए राखी बांधती हैं और भाई इसके बदले में बहन की रक्षा का वचन देते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं रक्षाबंधन की शुरुआत कहां से हुई? और कैसे हुई? अगर पुराणों में वर्णित कथाओं की ओर ध्यान दें तो इस सवाल के जवाब में एक प्रचलित कहानी सामने आती है। एक कथा के अनुसार, रक्षाबंधन की शुरुआत एक पति-पत्नी से हुई है।

शची ने इंद्र की कलाई पर बांधा था रक्षा सूत्र

दरअसल, भविष्य पुराण के अनुसार, एक बार असुर और देवताओं में भयंकर युद्ध हो रहा था। उस दौरान देवताओं की सेना पर राक्षसों की सेना भारी पड़ रही थी, जिससे देवताओं की सेना राक्षसों की सेना से पराजित होने लगी। इसके बाद देवराज इंद्र की पत्नी यह दृश्य देखने के बाद घबराने लगी। काफी सोच विचार के बाद इंद्रदेव की पत्नी शची ने घोर तप किया। जिसके फल स्वरूप उन्हें एक रक्षा सूत्र की प्राप्ति हुई। शची ने यह रक्षा सूत्र इंद्र की कलाई पर बांधा, जिसके बाद देवताओं की शक्ति बढ़ी और राक्षस पराजित हुए।

रक्षाबंधन से जुड़ी हैं कई कहानियां
कहा जाता है कि जब इंद्र की पत्नी शची ने इंद्र को रक्षा सूत्र बांधा था, उस दिन सावन की पूर्णिमा तिथि थी, इसलिए इस दिन से रक्षाबंधन की परंपरा शुरू हुई। इतना ही नहीं, रक्षाबंधन की परंपरा को लेकर धार्मिक ग्रंथों में कई कथाएं और भी प्रचलित हैं। इसमें महाभारत की कुछ घटनाओं को रक्षाबंधन से जोड़ा जाता है। जैसे जब भगवान श्रीकृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से शिशुपाल का वध किया था, तब द्रोपदी ने साड़ी का आंचल फाड़ कर श्रीकृष्ण के हाथ में बंधा था। कहा जाता है तभी से रक्षाबंधन की शुरुआत हुई थी।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Most Popular

To Top