दिल्लीः भारतीय सेना में अफसर बनने का सपना देख रहें युवाओं के बड़ा अपडेट है। सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी – टेक) के अंतर्गत 191 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आज, 6 अप्रैल 2022 को आखिरी तारीख है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे सेना के आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय सेना में एसएससी (टेक) भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक महिला और पुरुष उम्मीदवारों की आयु 1 अक्टूबर 2022 को 20 वर्ष से कम 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, अंतिम सेमेस्टर के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इन उम्मीदवारों को 1 अक्टूबर 2022 से तक डिग्री उत्तीर्ण होने के साक्ष्य ओटीए चेन्नई में प्रशिक्षण शुरू होने के 12 सप्ताह के भीतर जमा करने होंगे।
उम्मीदवारों का चयन सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) राउंड और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। एसएसबी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके आवेदन के विवरणों के आधार पर की जाएगी। एसएसबी इंटरव्यू पांच दिन चलेगा और इसके दो स्टेज होंगे। पहले स्टेज में असफल उम्मीदवारों को स्टेज 2 में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा।
stampa i dizajn kalendara
November 14, 2024 at 10:49 PM
Hello. impressive job. I did not anticipate this. This is a impressive story. Thanks!