हल्द्वानीः उत्तराखंड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रही है। नैनीताल से बड़ी खबर आ रही है। यहां काठगोदाम से दस किलोमीटर आगे फतेहपुर रेंज के भदयूनी गांव में तेंदुए ने एक बुजुर्ग महिला को अपना निवाला बना लिया। महिला की मौत से जहां परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार फतेहपुर रेंज में बाघ और तेंदुए की दहशत बनी हुई है। कुछ ही महीनों में इस रेंज में चार लोगों का शिकार हो चुका है । मंगलवार की सुबह भदयूनी गांव निवास 60 वर्षीय धनुली देवी अपनी बहू लीला के साथ घर के पास के ही जंगल में घास लेने गई थी । बहू पेड़ पर चढकर नीचे पत्ते तोड़कर फेंक रही थी , जिन्हें धनूली देव इकट्ठा कर रही थी । इसी दौरान घात लगाकर बैठे तेंदुए ने धनुली पर हमला कर दिया और घसीट कर ले जाने लगा ।
बहू ने देखा तो उसके होश उड़ गए। महिला की चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर रेंजर और ज्योलीकोट पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर डेढ़ मीटर की रेंज में धनुली देवी का क्षत – विक्षत शव बरामद कर लिया गया । धनुली देवी को दो बेटे हैं , जो घर पर ही रहते हैं । घटना के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।