ऋषिकेश- गुरु अर्जुन देव महाराज का शहीदी दिवस तीर्थ नगरी में श्रद्वापूर्वक मनाया गया। शहर के गुरुद्वारों में जहां सुखमणी साहिब के पाठ हुए, वहीं जगह जगह मीठे पानी की छबील भी लगाई गई।
शुक्रवार को लक्ष्मण झूला मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के बाहर गुरूद्वारा सिंह सभा के तत्वावधान में आयोजित छबील कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने बेहद भावपूर्ण राहगीरों को मीठा शरबत बांटा।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि गुरु अर्जुन देव जी धर्म की रक्षा के लिए शहीद हुए। उन्हें शहीदों का सरताज भी कहा जाता है। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए मानवता की भलाई के लिए कार्य करने के साथ दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। कहा कि, शहीदों के सरताज गुरु अर्जुन देव नम्रता व सहनशीलता की मूर्ति थे।
उन्होंने अपने धर्म व कौम की रक्षा के लिए शहादत दी। हमें उनकी पद चिह्नों पर चलकर समाज हित में काम करना चाहिए। इस दौरान सरदार गोविंद सिंह, मग्गा सिंह, अजीत गोल्डी, बूटा सिंह, प्रेम सिंह, मोहन सिंह, हिम्मत सिंह, परमजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, दीदार सिंह आदि मोजूद रहे।