ऋषिकेश। करोड़ों देशवासियों की आस्था की प्रतीक माने जाने वाली मां गंगा के अवतरंण दिवस पर तीर्थ नगरी में हजारों श्रद्वालुओं के साथ साथ महापौर अनिता ममगाईं ने भी पति डा हेतराम ममगाई सहित आस्था की डुबकी लगाई। देवभूमि ऋषिकेश में गंगा दशहरा का पर्व प्रशासन के तगड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच श्रद्वा और उल्लास के साथ मनाया गया।
मां गंगा के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाने वाले महापर्व के दौरान नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट सहित राम झूला एवं लक्ष्मण झूला के तमाम घाटों पर भी दिनभर स्नान एवं दान पुण्य का सिलसिला अनवरत चलता रहा। गंगा दशहरा के महापर्व पर पति संग महापौर अनिता ममगाई भी गंगा तट त्रिवेणी घाट पहुंची और आस्था की डुबकी लगाई।
इस मौके पर स्नानार्थियों सहित शहरवासियों को पर्व की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आज के ही दिन गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं। गंगा ने भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था। आज हम सबकी जिम्मेदारी है कि गंगा की अविरलता को बनाए रखने के लिए मिलजुल कर भागीरथ प्रयास करें ताकि आस्था की प्रतीक मां गंगा को मैला होने से बचाया जा सके।
इससे पूर्व महापौर ने गंगा दशहरा पर्व पर प्रशासन द्वारा किए गये इंतजामों का भी जायेजा लिया। मौके पर उन्होंने घाट का रखरखाव करने वाली गंगा सभा के इंतजामों को भी परखा।