ऋषिकेश : ऋषिकेश नगर निगम की महापौर अनिता ममगाईं ने सीबीएसई 12वीं क्लास में उत्तराखंड में सर्वोच्च अंक पाने वाले अभिनव उनियाल के घर जाकर उनको और उनके परिजनों को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
महापौर ने इस अवसर पर परिजनों से मुलाकात कर खुशी व्यक्त की साथ ही कहा तीर्थ नगरी ऋषिकेश के युवा हर वर्ष ऋषिकेश का नाम रोशन करते हैं और इस बार भी यह क्रम लगातार जारी रहा। अभिनव ने शानदार सफलता हासिल कर न केवल तीर्थ नगरी बल्कि उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। अभिनव को उत्तराखंड में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है।
सीबीएसई के 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद अभिनव के घर लगातार बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। वहीं महापौर अनीता ने उनके घर पहुंच कर उनके परिजनों को और अभिनव को उसकी सफलता पर बधाई दी और शुभकामनाएं दी।