Sports

आगाज:नरेन्द्रनगर मे ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आगाज,मंत्री सुबोध ने की शिरकत,,




नरेन्द्रनगर से उपेंद्र पुंडीर की रिपोर्ट,,,

टिहरी। नरेन्द्रनगर मे आज गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय शरद /शीतकालीन मिनी क्रीडा प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने शिरकत की।

 

बता दें कि ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसमे जिसमें प्रतिभागियों द्वारा कबड्डी ,खोखो ,सुलेख, योगा, व्यायाम ,आदि खेलों में प्रतिभाग किया जा रहा है। विगत दो वर्ष कोरोना के साये के चलते उक्त प्रतियोगिता नहीं हो पा रही थी, लेकिन इस वर्ष प्रतियोगिता का विधि विधान से शुरू होने पर खेल प्रेमियों और खिलाडियों मे इसका उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता में विकासखंड नरेंद्र नगर के 8 न्याय पंचायत के विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

-शिक्षकों ने दिया मंत्री को ज्ञापन-
उधर, इस मौके पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा भी शिक्षक भवन के विस्तारीकरण हेतु धनराशि आवंटन करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया व शिक्षकों के चयन वेतनमान पर रुपए 17140 दिए जाने विषयक भी मंत्री को शिक्षकों द्वारा ज्ञापन दिया गया। मंत्री द्वारा माध्यमिक खेल निधि के लिए दो लाख व ढालवाला नरेंद्रनगर शिक्षक भवन के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की गई। जिस पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उनके प्रति आभार प्रकट किया है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, सभासद नगर पालिका साकेत बिजलवाण, शिक्षक संघ अध्यक्ष महेश गुसाईं, मंत्री राकेश उनियाल, कोषाध्यक्ष पूर्णानन्द बहुगुणा,सतेन्द्र चौहान,खेल संचालक प्रकाश डंयूडी,मनोज गंगोटी आदि उपस्थित रहे।

 

2 Comments

2 Comments

  1. stampa velikog formata

    November 14, 2024 at 9:37 PM

    I was studying some of your blog posts on this internet site and I conceive this web site is rattling instructive! Keep on posting.

  2. Flat Rock windshield

    November 20, 2024 at 12:17 AM

    The thoughtful analysis has really made me think. Thanks for the great read!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top