उत्तराखंड

सैलूट: मोबाइल गेम में लाखों हारकर सुसाइड करने चला युवक, मुनिकीरेती पुलिस ने बचा लिया,,,

देहरादूनः ऋषिकेश में पुलिस एक बार फिर फरिश्ता साबित हुई है। पुलिस ने यहां सुसाइड करने जा रहे एक युवक की जान बचाई है। युवक की जान बचाने पर सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं छत्तीसगढ़ के विधायक भी तारीफ कर रहे है। बताया जा रहा है कि  ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल को छत्तीसगढ़ के विधायक देवेंद्र यादव का फोन आया था। उन्होंने छत्तीसगढ़ के एक युवक के ऋषिकेश में सुसाइड करने जाने की बात कही।  जिसपर पुलिस ने त्वारित कर युवक को आत्महत्या करने से रोक लिया। अगर थोड़ी देरी हो जाती तो युवक आत्महत्या कर लेता।





यह भी पढ़ें 👉  शुरुआत:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅरपोरेट डैस्क शुरू

मिली जानकारी के अनुसार मुनि की रेती को परिजनों द्वारा दिनांक 22/07/2022 को सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जो कि होटल ‘लाइव फ्री हॉस्टल’ में रुका हुआ था जिसके द्वारा अपने पिताजी को मैसेज के माध्यम से अवगत कराया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है जिस पर तपोवन चौकी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त हॉस्टल में जाकर व्यक्ति के बारे में जानकारी की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से युवक को बरामद कर लिया।

बताया जा रहा है कि युवक का नाम सतनाम पुत्र जसवीर सिंह निवासी शांतिनगर, सुपेला थाना वैशालीनगर, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ उम्र 26 वर्ष है। पूछताछ में युवक ने बताया कि “मैं काफी समय से मोबाइल फोन में ऑनलाइन गेम खेलता हूं जिससे मैं 15,00000/- लाख रुपए हार गया था जिससे मेरे ऊपर काफी कर्जा हो गया था तथा घर वालों का भी काफी सारा पैसा डूब गया था।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतियोगिता:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्कूली बच्चों ने पोस्टर से दिया कैंसर से लड़ने का संदेश

युवक ने कहा कि उसकी गेम खेलने की लत नहीं छूट पा रही थी इसलिए कुछ दिन पहले वह ऋषिकेश घूमने आया था और शनिवार को भी काफी पैसे हार गया था, जिससे तनाव में आकर उसने सुसाइड करने का मन बना लिया और अपने पिताजी को मैसेज भेज दिया था तथा सुसाइड करने ही वाला था। जिससे पहले पुलिस ने युवक को बरामद कर लिया। अब युवक के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। विधायक देवेंद्र यादव ने सीओ की तत्परता और पुलिस की कर्मठता को देखते हुए जमकर तारीफ की है. वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिले के कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने भी सीओ की पीठ थपथपाई।

यह भी पढ़ें 👉  शुरुआत:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅरपोरेट डैस्क शुरू

 

 

 

156 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top