देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार आज फिर सुनवाई शुरू की। sc ने कहा कि भले ही प्रदूषण का स्तर कम हो गया हो,लेकिन इस पर सोमवार को भी सुनवाई जारी रहेगी।
SC ने सरकार से पूछा है कि आखिर सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए क्या ठोस कदम उठा रही है। सख्त टिप्पणी करते हुए चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने कहा, की लोगों की अपेक्षाएं हैं कि कोर्ट काम कर रहा है, और सरकार कुछ नहीं कर रही है। कुछ मीडिया संस्थानों में प्रकाशित हुवा है कि कोर्ट के सख्त कदम उठाए जाने के बाद प्रदूषण लगभग 40 फीसदी कम हुवा है। यह पता नही की इस बात में कितना सही कितना गलत है।
अदालत ने कहा कि अब मजदूरों ने हमसे संपर्क किया है कि निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए। कल किसान हमसे मांग करेंगे कि उन्हें पराली जलाने की परमिशन दी जाए। कोर्ट ने कहा कि भले ही प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ है, लेकिन हम इस मामले को बंद नहीं करने वाले हैं। हम इस पर सुनवाई जारी रखेंगे।