राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार की ओर से राशन कार्डधारकों के लिए नए नियम जारी किए गए हैं। अगर आप भी राशन लेते हैं तो नए नियमों को जरूर जान लें वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है।
दरअसल, सरकार की ओर से फ्री राशन की सुविधा दी जाती है, जिसका कई अपात्र लोग फायदा उठा रहे हैं। इसी को रोकने के लिए सरकार की ओर से नए नियम बनाए गए हैं। साथ ही केंद्र सरकार ने कहा है कि नए निर्देशों का पालन न करने वाले लाभार्थियों का राशन कार्ड रद्द हो जाएगा।

वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य
केंद्र सरकार के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, ऐसे सभी लोग जो भी फ्री राशन वाली सुविधा का फायदा ले रहे हैं वह अपना वेरिफिकेशन करा लें। इसके लिए 30 दिन का समय दिया गया है। अगर आप वेरिफिकेशन में अपात्र पाए जाते हैं तो आपका कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।
