निर्मल आश्रम अस्पताल ने चिकित्सा क्षेत्र में रचा नया कीर्तिमान,पढ़ें


ऋषिकेश। समाजसेवा और गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी निर्मल आश्रम अस्पताल ने एक और मील का पत्थर स्थापित किया है। अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में अत्याधुनिक 3डी एवं 4डी अल्ट्रासाउंड मशीन और विज़िटिंग सुपरस्पेशलिस्ट्स व स्पेशलिस्ट्स के लिए चार नई वातानुकूलित ओ.पी.डी. कक्षों का लोकार्पण किया गया।
इस नवाचार का उद्घाटन स्वयं निर्मल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत बाबा राम सिंह जी महाराज ने अपने करकमलों से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “मानवता की सेवा ही आत्मिक शांति का सर्वोत्तम माध्यम है और निर्मल आश्रम परिवार इस उद्देश्य के लिए सतत समर्पित है।”
-आधुनिक तकनीक, लेकिन दरें यथावत
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. अजय शर्मा ने जानकारी दी कि यह नई अल्ट्रासाउंड मशीन 3डी और 4डी इमेजिंग में सक्षम है, जिससे मरीजों को और अधिक सटीक जांच सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तकनीकी उन्नयन के बावजूद अस्पताल ने अल्ट्रासाउंड और सी.टी. स्कैन जैसी जाँचों की दरों में कोई वृद्धि नहीं की है, और ये सेवाएं अभी भी बाजार से कम दरों पर उपलब्ध हैं।
-विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम दे रही सेवाएं
अस्पताल में 10 विज़िटिंग सुपरस्पेशलिस्ट्स एवं स्पेशलिस्ट्स नियमित रूप से चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त, एन.सी.वी., ई.एम.जी., ई.ई.जी., टी.एम.टी., ईको कार्डियोग्राफी, स्पीच थैरेपी, यूरोफ्लोमीटरी जैसी अत्याधुनिक जाँच सुविधाएं भी अस्पताल में उपलब्ध हैं।
-समर्पण की परंपरा
संत जोध सिंह जी महाराज ने कहा, “निर्मल आश्रम परिवार ने शिक्षा और चिकित्सा सेवा को संकल्प बनाकर निभाया है। अस्पताल, नेत्र संस्थान और विद्यालयों के माध्यम से समाजसेवा की यह यात्रा आगे भी निरंतर जारी रहेगी।”
-उपस्थित गणमान्यजन
इस विशेष अवसर पर डॉ. मो. शोएब, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. अश्वनी कंडारी, डॉ. रजत चौधरी, डॉ. अंजु, डॉ. जगमोहन सिंह राणा, डॉ. हेमन्त कपुरुवान, डॉ. अखलेश, सरदार करमजीत सिंह, श्री प्रदीप बक्शी सहित शहर के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।



