निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल ने मनाया धूमधाम से वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, खेल प्रतियोगिताओं का भी हुआ आयोजन
By
Posted on
ऋषिकेश – निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल श्यामपुर में विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज एवं व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज के दिव्य आशीर्वाद से कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. हरबंस दीक्षित महोदय अधिष्ठाता डीन विधि संकाय तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद विशिष्ट अतिथि अनीता ममगाईं, महापौर नगर निगम ऋषिकेश निर्मल आश्रम की शैक्षणिक संस्थाओं के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर सरदार गुरबिंदर सिंह कुलदीप सिंह कालरा डा. के. एल. डंग राजेश गुप्ता सीनियर मैनेजर निर्मल धाम सन्त प्रकाश पाहवा लुधियाना सरदार दर्शन सिंह डॉ.अजय शर्मा आत्मप्रकाश बाबूजी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में ज्ञान व कला की देवी मां सरस्वती की उपासना के प्रतीक मंगलदीप प्रज्वलित कर हुआ । विद्यालय की प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि विशेष अतिथि एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन किया तथा विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023 – 24 की वार्षिक प्रगति की आख्या प्रस्तुत की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ वाद्य यंत्रों की मधुर स्वर लहरियों से हुआ भारतीय संस्कृति की अनुपम विशेषताओं में से एक विशेषता ‘अतिथि देवो भव’ का निर्वाह करते हुए हमारे नन्हे – मुन्ने बच्चों ने अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया तथा स्वर्ग तुल्य देवभूमि उत्तराखंड की गौरव गाथा एवं पौराणिक महत्व का वर्णन कर पवित्र भूमि का वंदन किया।
अंग्रेजी कहानी में बच्चों के स्वप्निल संसार की राजकुमारी ‘रपेंजल’ पर आधारित संगीतमय नृत्य नाटिका का मंचन किया गया तथा अंग्रेजी नाटक ‘ द बुक देट सेव अर्थ’ के माध्यम से पृथ्वी की मानवीय एवं प्राकृतिक शक्तियों का परिचय करवाया गया । देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत समूह- गान ने दर्शक दीर्घा को देश के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाई । आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने वाली संगीतमय नृत्य नाटिका ‘अर्धनारीश्वर’ में शिव और शक्ति के अलौकिक स्वरूप की अनुपम प्रस्तुति ने समस्त वातावरण को भक्तिमय बना दिया । पंजाब के सिख समुदाय की पारंपरिक युद्ध शैली ‘गतका’ के प्रदर्शन की खूब सराहना हुई।
विशेष प्रस्तुति के रूप में विद्यालय के दो छात्रों दिलराज सिंह एवं गुरमान सिंह द्वारा गाए गए गीत ने दसवें गुरु गोविंद सिंह के बहादुर चार साहिबजादो के बलिदान की स्मृतियों को ताजा कर दर्शकों को भावुक बना दिया इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न शैक्षिक एवं कला के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया। नीट परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले कनिष्क रयाल, रूद्र शुक्ला आरव अग्रवाल एवं आशी गुप्ता (आई.आई.टी.) सहित दसवीं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली रितु रतूड़ी (98.8) एवं 12वीं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले यतिन द्विवेदी (95.8 विज्ञान वर्ग) मीमांसा (96.2 कला वर्ग) विधि पोखरियाल (97.4 वाणिज्य वर्ग ) को विशेष रूप से सम्मानित किया
विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज ने मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों तिरुपति जुनेजा विधि जुनेजा अमरदीप जनरल मैनेजर टी.एच.डी.सी. राकेश त्यागी को आदर व सम्मान का प्रतीक सिरोपा, विद्यालय का स्मृति चिह्न भेंट किया। मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचनों से विद्यार्थियों को उत्तरोत्तर प्रगति हेतु प्रोत्साहित किया तथा कार्यक्रम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए समस्त निर्मल दीप परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों के दस्तावेज के रूप में विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘दीक्षा’ एवम् ‘सिक्ख वेदना के झरोखों से, छोटे साहिबजादों की शहीदी’ सहित धर्म गुरुओं के शौर्य,त्याग व बलिदान का परिचय करवाती पुस्तकों का विमोचन आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस. एन. सूरी जी ने समारोह में पधारे समस्त सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर एस. एन.सूरी एवं शैक्षिक सलाहकार रेनू सूरी एन.जी.ए की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा फुटहिल्स अकैडमी की प्रधानाचार्या डॉ. अनिता रतूड़ी हैप्पी होम स्कूल की प्रधानाचार्या रेनू सरीन रेड फोर्ट स्कूल के प्राचार्य विशाल शर्मा सरदार मनजीत सिंह मदन मोहन अनिल किंगर अमन कक्कड़ चंद्रभूषण जैन तथा अन्य गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम के साक्षी बने। कार्यक्रम का संचालन नीरजा त्रिवेदी एवं सुश्री प्रिया चावला ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक राष्ट्रगान से हुआ।