उत्तराखंड

मदद:जबतक क्रेजी फाउंडेशन,तबतक नहीं कोई टेंशन, मंत्री सुबोध ने की शिरकत,असहाय लोगों की हुई मदद,,




ऋषिकेश।लगातार नरेन्द्रनगर क्षेत्र मे जरूरतमंद लोगों की सेवा मे जुटी मुनिकिरेती की क्रेजी फाउंडेशन अपनी सेवाओं को बरकरार रखे हुए है।इस बार भी कड़ाके की बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए क्षेत्र मे फाउंडेशन के द्वारा जरुरतमंदो की सेवा की है। जिसमे बतौर क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के कैबनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शिरकत की।

दरअसल, बढ़ती हाड कांप ठंड से लोग घरों मे दुबके हैं, ऐसे मे गंगा तटों पर खाना बदोश की जिंदगी बिताने वाले लोगों की तरफ सरकार तो ध्यान दे ही रही,लेकिन सामाजिक संस्थाएं भी लगातार लोगों की मदद करने मे जुटी हैं।इसी कड़ी मे मुनिकीरेती की क्रेजी फाउंडेशन ने फिर से जरूरतमंदो की सहायता करने का जिम्मा उठाया है। रविवार को मदद के इस कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के काबिना मंत्री सुबोध उनियाल ने शिरकत की।जिन्होंने क्षेत्र के सभी असाहय लोगों को गरम वस्त्र एवं जरूरत की सामाग्री वितरित की।

यह भी पढ़ें 👉  दिवस:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल मे धूमधाम से मनाया गया फिजियोथैरेपी डे

इस मौके पर उन्होंने क्रेजी फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि संस्था लगातार सामाजिक क्षेत्रों मे मदद के लिए बढ़चढ़ हिस्सा लेते आ रही है जो की सराहनीय विषय है। वंही उन्होंने संस्था के अध्यक्ष मनीष डिमरी की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना काल मे भी क्षेत्र मे हर सम्भव मदद की। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष ने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य की समाज की सेवा करना है जो कि लगातार करते हुए आये हैं और आगे भी करेंगे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  फरमान:राष्ट्रवादी सोच को दिया बढ़ावा,CM धामी ने दिया ये फरमान

Most Popular

To Top