देहरादून। अगर आप भी पासपोर्ट बनवाने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है। अब आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र की तलाश में यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा और लंबी और जटिल प्रक्रिया से भी नहीं गुजरना होगा। आप पोस्ट ऑफिस में जाकर भी पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की ओर से तीन दिसंबर को हाथीबड़कला देहरादून सहित छह पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) में पासपोर्ट मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में ऑनलाइन आवेदन के साथ ही अप्वाइंटमेंट सीट के साथ आना होगा।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि मेले का आयोजन देहरादून के साथ ही अल्मोड़ा, नैनीताल, काठगोदाम, रुद्रपुर, रुड़की और श्रीनगर स्थित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में होगा। आवेदक को उंगलियों के निशान और फोटो उपलब्ध करवाने के लिए पासपोर्ट मेले में स्वयं उपस्थित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आवेदक अपने अप्वाइंटमेंट सीट के प्रिंट आउट, सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियों और उसकी फोटो प्रतियों को लेकर आएं। उन्होंने कहा कि मेले में नए आवेदकों के साथ ही उन आवेदकों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे जो अपना आवेदन पुनर्निर्धारित करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक को केवल एक बार पुन:निर्धारत की अनुमति होगी।