उत्तराखंड

अंबेडकर जयंती पर देवभूमि ऋषिकेश के खिलाड़ियों का अद्भुत समर्पण: दुग्धाभिषेक कर चलाया स्वच्छता अभियान

ऋषिकेश। देवभूमि की पुण्यभूमि ऋषिकेश में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक अद्वितीय मिसाल पेश की गई। देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के खिलाड़ियों ने न केवल श्रद्धा के साथ बाबा साहेब को नमन किया, बल्कि समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाते हुए त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान भी चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में पत्रकार के घर निकला ज़हरीला किंग कोबरा, एक घंटे की रेस्क्यू ड्रामा से पकड़ा गया

कोच शिवानी गुप्ता के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने रेलवे रोड स्थित अंबेडकर पार्क में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक एवं माल्यार्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शहीद मनीष थापा को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

इस आयोजन की विशेष बात रही कि त्रिवेणी घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान, जहां खिलाड़ियों ने घाट पर फैली प्लास्टिक, कपड़े और अन्य कचरे को स्वयं एकत्र कर साफ किया। इस पहल के माध्यम से श्रद्धालुओं को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया। खिलाड़ियों ने जनमानस से अपील की कि “जहां आस्था है, वहां स्वच्छता भी होनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें 👉  एम्स ऋषिकेश का दीक्षांत समारोह: 434 को उपाधि, 10 चमकते सितारों को गोल्ड मेडल

इस प्रेरणास्पद कार्यक्रम में कोच शिवानी गुप्ता के साथ कोच विपिन डोगरा, सान्या, प्रिया वर्मा, दिव्यता, सलोनी, सोनाक्षी, श्रेया, शिवानी, तनिष्का, कृष्णा, सार्थक, अंशिका, वंशिका, दीपिका, शिवानी नवाड़ी, साइमन, वीर, दीक्षा, आदित्य, और अंशुमन रावत सहित अनेक खिलाड़ी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लाभ:गैवाली गांव में भव्य स्वास्थ्य शिविर,180 से अधिक ग्रामीणों ने उठाया लाभ

बाबा साहेब के सिद्धांतों पर चलने और समाज को स्वच्छ एवं सशक्त बनाने का यह प्रयास निश्चित ही प्रेरणा देने वाला है।

The Latest

To Top