उत्तराखंड

नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन पर मेयर ने किया गंगाघाट पर दुग्धाभिषेक…

ऋषिकेश- भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट के जन्मदिन के अवसर पर महापौर अनिता ममगाई ने नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगा तट त्रिवेणी घाट में दुग्धाभिषेक कर उनके दीघ्रायू की मंगल कामना की। उधर प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जन्मदिन के मौके पर आपने इन्दिरा नगर स्थित पैतृक आवास पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं देने के लिए दिनभर भाजपाइयों का तांता लगा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  जीवनदायिनी:कोटद्वार में लगा इंदिरेश का महाआयुर्विज्ञान शिविर, 1803 मरीजों को मिला जीवनदायिनी परामर्श

महापौर ने भी उनका अभिनंदन कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।इस दौरान केक काटकर मेयर द्वारा उनका मुंह भी मीठा कराया गया। वृस्पतिवार को महापौर की अगुवाई में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर त्रिवेणी घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया।इस अवसर पर महापौर ने कहा कि ऋषिकेश के महाविद्यालय से अपने राजनैतिक यात्रा की शुरुआत करने वाले महेन्द्र प्रसाद भट्ट के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं में जहां जबरदस्त उत्साह है वहीं पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता भी उत्साह से लबरेज हैं। उनका सरल व्यक्तित्व कार्यकर्ताओं को निश्चित ही और जोश से पार्टी के लिए कार्य करने की प्रेरणा देगा।

यह भी पढ़ें 👉  परामर्श: SRHU का श्यामपुर में विशाल स्वास्थ्य शिविर, 114 ग्रामीणों को मिला विशेषज्ञ परामर्श

इस दौरान संदीप गुप्ता, संदीप शास्त्री,विवेक गोस्वामी, पंकज शर्मा,विपिन पंत विजय बडोनी, ममता नेगी, रमेश अरोड़ा,राजकुमारी जुगलान, नेहा नेगी, अशरफी रणावत, कमला गुनसोला, प्रमिला त्रिवेदी,धीरेंद्र कुमार धीरू, हेमलता चौहान, यशवंत रावत, कुलदीप टण्डन, नरेंद्र शर्मा, जितेंद्र कुमार, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मंच:हर विधानसभा में होगी खेल प्रतियोगिता,युवाओं को मिलेगा मंच:धामी
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top