उत्तराखंड

Breaking: राजधानी की दहलीज पर जुर्म ने दी फ़िर दस्तक, प्रेमी को उतार दिया मौत के घाट,,

राजधानी देहरादून में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक किशोरी ने अपने वर्तमान प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को रास्ते से हटा दिया और उसका शव रायपुर क्षेत्र के जंगल में दफना दिया। जिसके बाद किशोरी अपने नए प्रेमी के साथ भाग गई।

रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 मार्च को थाने में एक 17 साल की किशोरी की गुमशुदगी के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के लिए दो टीमों का गठन किया और सहारनपुर, दिल्ली आदि स्थानों पर उसकी तलाश की। करीब 37 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले गए शुरुआती पड़ताल में जानकारी मिली है कि किशोरी का डालनवाला थाना क्षेत्र के किसी आकाश नाम के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लाभ:गैवाली गांव में भव्य स्वास्थ्य शिविर,180 से अधिक ग्रामीणों ने उठाया लाभ

पुलिस आकाश के घर पहुंची तो पता चला कि आकाश भी उसी दिन से लापता है। लेकिन रविवार को जब वह वापस आई तो अपनी बहन को सारी कहानी बता दी। पुलिस को सूचना मिली तो बाल कल्याण समिति की टीम को लेकर पुलिस उसके घर पहुंची। वहां पता चला कि किशोरी ने अपनी बहन को बताया कि उसने आकाश के साथ मिलकर नरेंद्र उर्फ बंटी निवासी डालनवाला की हत्या कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  सम्मान:स्वच्छता के सिपाहियों को मिला सम्मान,चेहरे खिले खुशी से
276 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top