देहरादून: देहरादून पुलिस ने राजधानी में चल रहे ऑनलाइन कैसीनो का भंड़ाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि दून से सटे थाना सहसपुर के अंतर्गतएक आलीशान रिजॉर्ट में अवैध रूप से कैसीनो का खेल चल रहा था। पुलिस और एसटीएफ ने छापेमारी कर र संचालक समेत 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में क्वाइन और कैश बरामद किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार होरावाला स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में छापेमारी की। जहां का नजारा देख टीम दंग रह गई। रिजॉर्ट के अंदर कैसीनो कॉइन गैंबलिंग का धंधा चल रहा था। मौके से 1 लाख 22 हजार की नकदी, 2300 कैसीनो कॉइन समेत 60 गड्डी ताश बरामद की गई हैं। साथ ही 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा मौके पर 15 लड़कियां भी मिली हैं।
बताया जा रहा है कि टीम ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, देहरादून और हरिद्वार समेत अलग-अलग जगहों के रहने वाले 25 जुआरियों को मौके पर दबोचा लिया है। कैसीनो गैंबलिंग का अवैध धंधा चलाने वाला पारस गुलाटी हरिद्वार के ज्वालापुर का रहने वाला है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, उसका सह आरोपी कपिल अरोड़ा फरार बताया जा रहा है। जिसकी धरपकड़ के लिए प्रयास जारी है।
reklamne majice
November 14, 2024 at 8:38 PM
You are my inhalation, I have few blogs and sometimes run out from to post : (.